दुर्भाग्यपूर्ण रूप से सृष्टि को बाहर निकालने की कोशिश हुई नाकाम....कन्वेंशनल मेथर्ड से बच्ची को निकालने का प्रयास विफल..
indiacitynews.com
दुर्भाग्यपूर्ण रूप से सृष्टि को बाहर निकालने की कोशिश हुई नाकाम....

कन्वेंशनल मेथर्ड से बच्ची को निकालने का प्रयास विफल..

सीहोर प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी का बयान....

बच्ची का सिर्फ फ्रॉक ही हुक में फंस सका... 

बच्ची नहीं आ सकी बाहर... 

अब आर्मी अपने मेकेनिज़्म से कर रही सृष्टि को बाहर लाने की कोशिश ....

पैरलल डिगिंग का काम चल रहा है...

सृष्टि अब भी 100 फीट नीचे फंसी हुई है....

एनडीआरएफ, आर्मी, एसडीआरएफ जॉइंट ऑपरेशन कर रही है...

हमें ऐसा लगा था कि बच्ची फंस गई है लेकिन सिर्फ ड्रेस आयी थी...

24 घंटे के अंदर हमने आर्मी को बुलाया...

मामले में जिम्मेदार तय की गई है... 

सर्वे में बोरवेल की क्या स्थिति जांच होगी....

हमारी टीम ने लगातार बोरवेल्स को बंद करने की दिशा में काम किये हैं...

खुला बोरवेल कैसे रह गया प्रशासनिक अधिकारियों जिम्मेदारी पर प्रभारी कलेक्टर ने कहा मुझे नहीं लगता किसी की लापरवाही है 

 

न्यूज़ सोर्स : Icn